Abhi Bharat

आरा : जगदीशपुर के छोटकी हरदिया गांव के चैकीदार पुत्र हत्याकांड में एक गिरफ्तार

राजकुमार वर्मा

भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के छोटकी हरदिया गांव में शनिवार को हुए चौकीदार नंदकिशोर यादव के बेटे रामबली यादव की हत्या मामले के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शम्भू मुसहर है, जो मृतक के ही गांव छोटकी हरदिया का रहनेवाला है.

बता दें कि पुलिस ने आरोपी शम्भू को छोटकी हरदिया से ही गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शम्भू के पास से पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त हसुली भी बरामद किया है. शनिवार को हुए इस सनसनीखेज हत्या की जानकारी देते हुए जगदीशपुर एसडीपीओ मंजीत सिरमौर ने बताया कि रामबली यादव की हत्या शम्भू मुसहर, सुमेश्वर मुसहर और कमलेश मुसहर ने धारदार हथियार से की थी. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शम्भू ने रामबली की हत्या का कारण रामबली द्वारा उसके घर की महिलाओं के साथ जबरन गलत संबंध बनाने और लगातार परेशान करने पर अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर करने की बात स्वीकारी है. जगदीशपुर एसडीपीओ के मुताबिक चौकीदार हत्या करने से पहले शम्भू मुसहर अपने 2 दोस्तों के साथ रामबली के घर गया और फिर घूमने के बहाने रोजाना की तरह खेत की रखवाली करने के लिए उसे उसके खेत मे ले आये और खेत मे बने मचान पर बिठाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए.

गौरतलब है कि शनिवार को हुए इस हत्याकांड के बाद लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और मौके पर डॉग स्क्वाड बुलाने की मांग को लेकर चार घंटे तक एनएच 30 को आगजनी कर जाम रखा था. जिसके बाद मौके पर पहुंची डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम के पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को घटनास्थल से उठने दिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए जगदीशपुर पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए तीन हत्यारों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस लगी है.

You might also like

Comments are closed.