आरा : सरकार की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने का भाजयुमो ने लिया संकल्प
राजकुमार वर्मा
भरतीय जनता युवा मोर्चा भोजपुर के द्वारा निदेशित जगदीशपुर विधानसभा की बैठक बुधवार को नगर मंडल में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता जगदीशपुर मंडल के नगर अध्यक्ष आकाश कुमार ने की. बैठक में कमल अभियान को लेकर व्यापक चर्चा हुई.
बता दें कि युवा मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे दूसरे फेज के अभियान में कुल पांच मंडल में तीन मंडल के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ अमरेन्द्र शक्रवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार में स्थापित भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार ने पिछले सरकारों की अपेक्षा देश के विकास के लिए कृतसंकल्प है. क्षेत्रीय प्रभारी सुधीर मंटु ने कहा कि आजादी के बाद काँग्रेसियों के नेतृत्व वाली सरकार ने देश को लूटने के सिवाय कुछ नही किया. गरीबी हटाओ की नारा देने वाली काँग्रेस पार्टी गरीबी न हटाकर, देश मे बल्कि और गरीबी बढ़ा दी थी. जिला प्रभारी सह प्रदेश संयोजक मुकेश यादव में कहा कि आजादी के बाद जब पहली बार नेहरू की सरकार बनी तो बनके गलत विदेश नीतियों के कारण आज जम्मू व कश्मीर की समस्या जस की तस बनी हुई है. अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद को बढ़ावा देनेवाली पूर्व की सरकारों ने देश के अंदर स्थिरता पैदा कर दिया, आज यही कारण है कि देश विकास से कई वर्षों तक पीछे छोड़ दिया.
कमल क्लब के दूसरे फेज के अभियान की जानकारी देते हुए जिला जिला महामंत्री संजय तिवारी ने बताया कि पूरे विधानसभा में लगभग 60 पंचायतों में कमल क्लब के निमित प्रत्येक बूथ पर दस यूथ को जोड़ना है. जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष होगी. वहीं कमल क्लब के जिला संयोजक धीरज सिंह ने कहा कि इस विधानसभा के अंदर कमल क्लब के माध्यम से लगभड़ दो हज़ार छात्रों को जोड़ने की योजना है और यह काम अविलंब समय सीमा के अंदर पूरे कर लिए जाएंगे. शक्ति केंद्र के प्रभारी अपने मंड्सल अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बूथ-दस यूथ के जोड़ने काम करेंगे, जो सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
उक्त विधानसभा बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी सुधीर सिंह मंटु, जिला प्रभारी मुकेश यादव, जिला महामंत्री संजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक राय, जिला मंत्री नवीन राय, कमल क्लब के जिला संयोजक धीरज सिंह, स्टडी सेल के सह संयोजक धीरज सिंह, जगदीशपुर मण्डल के नगर अध्यक्ष आकाश कुमार, अगिआंव मंडल के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, जगदीशपुर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष संजय पांडेय, तीनो मंडल के महामंत्री मोहित, उपाध्यक्ष, मन्त्री समेत भाजपा के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा, अमृता भूषण राठौर, महामंत्री सूर्यकांत पाण्डेय, जगनाथ केशरी, रोहित सिहं, कुमार आनन्द, लालबाबू यादव, चेतन मिश्रा, सतेंद्र विशा व अलोक कुमार सहित सैकड़ों युवा नेता शामिल हुए.
Comments are closed.