Abhi Bharat

आरा : 11 सूत्री मांगों को लेकर एमडीएम रसोईया फ्रंट ने किया सभा

राजकुमार वर्मा

भोजपुर के जगदीशपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान मे प्रखंड परिसर मे 11 सूत्री मांग को लेकर विशाल सभा का आयोजन उर्मिला देवी प्रखंड अध्यक्ष के अध्यक्षता मे आयोजित किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए जनतांत्रिक विकास पार्टी के नेता सह अधिवक्ता विनोद वर्मा ने राज्य सरकार पर तीव्र शब्दो मे प्रहार करते हुए कहा कि फ्रंट किसी किमत पर रसोइयों की अनदेखी बर्दाश्त नही करेगा. उन्होंने कहा कि रसोइयों की स्थिती वर्तमान समय मे बंधुआ मजदूर से भी बदतर है. सरकार जो मानदेय 1250 रूपया देती है इस महंगाई मे ऊँट के मुंह मे जीरा के समान है. परन्तु सरकार के पास नैतिकता नाम की कोई चीज नही बचा है, रसोइयों मे समाज के वंचित समाज से ताल्लुक रखने वाली ज्यादातर महिलाए है जो पेट के खातिर ऐसी काम करने को विवश है. इसके बाद भी केंद्र और राज्य सरकार इनकी मांगो को नजरअंदाज किये हुऐ है. उन्होंने रसोइयो की मानदेय 1250 से बढाकर 10000 रूपये करने की मांग करते हुए सरकार से एसडीएम योजना को ठेकेदारी करण से रोका जाए तथा विद्यालय परिसर मे बना गरम-ताजा एवं पौष्टिक भोजन बच्चो को परोसा जाए. उन्होंने कहा कि सरकार रसोइयो को विशेष अवकाश व मातृत्व अवकाश योजना लागू कर लाभ दिया जाए और 5 लाख का जीवन बीमा सरकार प्रत्येक रसोइयो को मुफ्त मे कराने की व्यवस्था करे अन्यथा केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा.

सभा में रामकृपाल जी, मंटू चौधरी, मनोरमा देवी, रामानुज सिंह, फुल कुमारी मिना देवी, सन्ध्या देवी, मिरा देवी, सुन्दरी कुंवर, शीला देवी, आरती देवी, चम्पा देवी, सोना देवी, सनझरीया कुंवर, सविता कुंवर, कंचन देवी सहित सैकड़ो की सख्या मे रसोइयो ने भाग लिया.

You might also like

Comments are closed.