आरा : बिहिया में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर युवाओं का हस्ताक्षर अभियान सातवें दिन भी रहा जारी
बबलू सिंह
बिहियां रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधायें बहाल करने साथ ही श्रमजीवी एक्सप्रेस, मंडवाडीह-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, संघमित्रा एक्सप्रेस के ठहराव सहित रोजाना सुबह आरा से खुलनेवाली आरा-पटना पैसेंजर ट्रेन को बिहियां तक विस्तारित करने की मांग को लेकर बिहियां के युवाओं ने गुरुवार को सातवें दिन भी हस्ताक्षर अभियान चलाया.
इस हस्ताक्षर अभियान में दो दर्जन से भी ज्यादा युवा और स्थानीय जनप्रतिनिधि दिन-रात पूरी लगन से लगे हुए हैं. हस्ताक्षर अभियान में शामिल युवाओं के मुताबिक 9 दिनों तक चलने वाले हस्ताक्षर अभियान के समाप्त होने के बाद इसकी प्रति आरा सांसद सह केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह, दानापुर डीआरएम कार्यालय, रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को सौंपी जाएगी.
इस हस्ताक्षर अभियान में बिहियां नगर पार्षद दीपक आलोक, कामाख्या प्रसाद, राजू कुमार, वार्ड पार्षद बैजनाथ प्रसाद, कन्हैया कुमार, अतुल पांडेय, गोलू सिंह, कौशल सोनी, बिट्टू सिंह, विक्की सिंह, सोनू कुमार, राजकुमार, विपिन कुमार, आशुतोष मिश्रा, बालाजी, अजय राय, आकाश शर्मा, प्रीतम कुमार सहित दर्जनों युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
Comments are closed.