Abhi Bharat

आरा : 12 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या

राजकुमार वर्मा

भोजपुर में महज बारह घंटों के भीतर हत्या की दो वारदातों से सनसनी फैल गई. पहली घटना इमादपुर थाना के जगजीवनापुर गांव की है जहां एक किसान को घर से बुलाकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना चरपोखरी थाना के इटौर गांव की है जहां दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने गए अधेड़ की हत्या कर दी

 

बता दें कि इमादपुर थाना के जगजीवनापुर गांव में किसान शिववचन यादव को घर से बुलाकर अपराधियों ने सुनसान जगह ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मृतक शिववचन यादव गांव में खेती कर अपनी आजीविका चलाते थे. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही पांच युवकों पर लगाया है जिनकी तलाश में पुलिस लगी है. ये सनसनीखेज घटना शुक्रवार की देर रात की है. घटना के बाद शनिवार की सुबह मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों बिहटा-पीरो पथ को जाम कर दिया. पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया और घटना के तकरीबन तेरह घंटों के बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर इमादपुर थाने की पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची. वहीं हत्या में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस लगी है.

वहीं दूसरी घटना में भी एक अधेड़ की गोली मारकर जान ले ली गई. हत्या की ये दूसरी वारदात चरपोखरी थाना के इटौर गांव की है जहां दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की कीमत एक अधेड़ को जान देकर चुकानी पड़ी. जमीनी विवाद के बीच पंचायती और विवाद सुलझाने से नाराज एक पक्ष ने अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे की है.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विनोद सिंह के भतीजे राहुल सिंह और हत्या के आरोपी सचिदानंद सिंह के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल आ रहा था जिसको लेकर एक हफ्ते पहले दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई थी. मृतक विनोद सिंह ने उस समय दोनों में बीचबचाव करते हुए मामले को सुलझा लिया था. एक पक्ष का सचिदानंद सिंह मामले में विनोद सिंह के पंचायती किये जाने से नाराज था जिसके बाद आज उसने शराब के नशे में घर के बाहर खड़े विनोद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. इस घटना में विनोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चरपोखरी थाने की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजते हुए जांच में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.