आरा : विद्युत ट्रांसफार्मर की मांग की लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
राजकुमार वर्मा
भोजपुर में सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क जाम करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाने लगे. मामला जगदीशपुर का है जहां पिछले कई दिनों से बिजली की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों ने आज आगजनी कर जगदीशपुर-बिहियां सड़क को देवघर के पास जाम कर दिया.
जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. गुस्साए ग्रामीणों के मुताबिक बिजली विभाग से उन्होंने कई बार गांव में 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की लेकिन विभाग द्वारा हर बार 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाकर पल्ला झाड़ लिया गया. नतीजा ये हुआ की पटवन और अन्य जरूरतों से लोड ज्यादा होने के कारण कई बार ट्रांसफार्मर जल गया. लेकिन शिकायत के बावजूद विभाग ने फिर 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया जो पिछले दिनों एकबार फिर जल गया. जिससे उन्हें बिजली की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है.
ग्रामीणों के मुताबिक ट्रांसफार्मर जलने के कारण देवघर सहित 5 गांव मोतीटोला, रेखाटोला, भेखाटोला और ज़ुल्मीटोला के लोग परेशान है लेकिन बिजली विभाग इनकी नही सुन रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्द से जल्द 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करते हुए ट्रांसफार्मर न लगने पर अनिश्चितकाल के लिए सड़क जाम की बात कही. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची जगदीशपुर थाने की पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटी है.
Comments are closed.