आरा : बहुचर्चित जहरीली शराब कांड का फैसला दो दिनों के लिए टला
राजकुमार वर्मा
आरा में छः साल पहले सात दिसंबर 2012 को हुए बहुचर्चित जहरीली शराबकांड में गुरुवार को आनेवाला फैसला दो दिनों के लिए टल गया. हालांकि सजा के सभी बिंदुओं पर बहस पूरी हो गई है लेकिन बचाव पक्ष के वकील ने जज को सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सजा सुनाए जाने के विशेष आग्रह पर आज होने वाले सजा का एलान अब 28 जुलाई को होगा.
गुरुवार को सजा सुनाए जाने को लेकर सभी 15 अभियुक्तों को एडीजे फर्स्ट की कोर्ट में पेशी के लिए लाया भी गया था जहां बचाव पक्ष के वकील ने सजा के एलान से पहले जज से कुछ बिंदुओं पर गौर कर लेने की बात कहते हुए कुछ और समय मांगा. जिसके बाद जज ने बचाव पक्ष के वकील के आग्रह पर सजा के एलान की तिथि 28 जुलाई मुकर्रर कर दी.
बता दे कि छः साल पहले 7 दिसंबर 2012 को आरा के नवादा थाना के अनाइठ महादलित टोले में जहरीली शराब के सेवन से 4 दिनों के भीतर 21 लोगों की मौत हो गई थी. इस सनसनीखेज घटना के बाद सदन से सड़क तक काफी बवाल मचा था. पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को आरोपी बनाया था जिनको कोर्ट ने 24 जुलाई को दोषी मानते हुए 26 जुलाई को सजा का एलान किये जाने की बात कही थी.
Comments are closed.