Abhi Bharat

आरा : रालोसपा प्रदेश महासचिव ने दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का किया उद्घाटन

राजकुमार वर्मा

आरा के जगदीशपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हरिगाव पंचायत के रामनगर गांव मे दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का उदघाटन रालोसपा के प्रदेश महासचिव सह हरिगाव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राणा प्रताप कुशवाहा ने शुक्रवार को दुध संग्रह कर किया.

इस अवसर पर दुग्ध उत्पादको एवं किसानो को संबोधित करते हुए राणा प्रताप कुशवाहा ने कहा कि डेयरी के माध्यम से गांवो मे खुशहाली लायी जा सकती है. उन्होने पशुपालको एव किसानों से शुद्ध एवं स्वच्छ दुध डेयरी मे देकर लाभ उठाने का आग्रह किया. साथ ही उन्होने किसानो को आमदनी बढ़ाने के लिए पशुपालन के अलावे मुर्गी पालन, मछ्ली पालन, बत्तख़ पालन और मधुमक्खी पालन करने की सलाह किसानो को दी.

इस मौके पर डॉ रामअशीष सिंह,पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सिंह समिति के अध्यक्ष गोबर्धन सिंह,सचिव अमन कुमार, भगमानो देवी, सुरेन्द्र सिंह, हरद्वार साह, विधा शंकर सिंह, उमाशंकर शंकर शर्मा, कृष्णा शर्मा और संतोष पासवान सहित कई लोग उपस्थित रहे.

You might also like

Comments are closed.