Abhi Bharat

आरा : पुलिस की बदसलूकी के खिलाफ राजद विधायक सरोज यादव ने थाना के सामने दिया धरना

मनीष कुमार सिंह

भोजपुर के बड़हरा विधानसभा के राजद विधायक सरोज यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला कुछ अलग है. दरअसल राजद विधायक सरोज यादव रविवार की अहले सुबह आरा के नवादा थाने के एक क्रॉस मोबाइल के जवान पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. थाने के गेट पर अचानक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे विधायक को देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया.

हुआ यूं की शनिवार की रात आरा के पकड़ी मुहल्ले में विधायक सरोज यादव के बड़े भाई मनोज यादव की शादी थी. जहां बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच का आयोजन किया गया था. विधायक सरोज यादव के मुताबिक, आधी रात को नाच के दौरान कुछ असामाजिक तत्व मौके पर आ धमके और नाच देख रहे बारातियों के साथ उलझ गए. विधायक ने माहौल बिगड़ता देख नवादा थाने को फ़ोन किया जिसके बाद थाने के क्रॉस मोबाइल के दो जवान विवाहस्थल पहुंचे. राजद विधायक के मुताबिक उनकी सूचना पर पहुंचे क्रॉस मोबाइल का एक जवान शराब के नशे में धुत था जिसने असामाजिक तत्वों को पकड़ने की बजाए विधायक के साथ ही बदसलूकी करनी शुरू कर दी और उनसे उलझ पड़ा. विधायक को आरोपी सिपाही पर शराब के नशे में होने का शक हुआ जिसके बाद उन्होंने आरोपी सिपाही को पकड़ तत्काल इसकी जानकारी नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को दी.

सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की बात कहते हुए विधायक को थाने पर चलने को कहा. लेकिन इस बीच आरोपी क्रॉस मोबाइल का जवान मौजूद लोगों को गच्चा देकर फरार हो गया. विधायक को जैसे ही आरोपी सिपाही के फरार होने की बात पता चली वो आगबबूला हो उठे और नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पर उसे भगाने का आरोप लगाते हुए नवादा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे राजद विधायक सरोज यादव ने नवादा थानाध्यक्ष पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने और उन्हें जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप लगाया. तकरीबन 3 घंटे तक थाने के सामने बीचोबीच सड़क पर बैठ धरना दे रहे विधायक सरोज यादव आरोपी सिपाही पर कार्रवाई करने और नवादा थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे. विधायक के सड़क पर धरना देने की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह को मौके पर भेजा. जिसके बाद आरोपी जवान पर कार्रवाई किये जाने के आश्वासन और नगर थानाध्यक्ष की पहल पर विधायक ने अपना धरना खत्म किया. आरोपी सिपाही का नाम शिव कुमार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में नवादा थाने की पुलिस लगी है.

You might also like

Comments are closed.