Abhi Bharat

आरा : जगदीशपुर के प्रियांशु राज ने मैट्रिक की परीक्षा में प्राप्त किया चौथा स्थान

राजकुमार वर्मा

मंगलवार की शाम आये मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में जहां जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने टॉप थ्री में अपनी जगह बनाई है वहीं भोजपुर के एक लाल ने भी कमाल करते हुए मैट्रिक परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. जिले के जगदीशपुर के वार्ड संख्या 15 निवासी राजकुमार सिंह के बेटे प्रियांशु राज की इस सफलता से पूरे घर मे उल्लास का माहौल है. वहीं आसपास के लोग भी प्रियांशु की इस सफलता से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

बता दें कि पेशे से लकड़ी का कारोबार करनेवाले पिता राजकुमार सिंह और गृहणी मां उषा देवी के लाडले प्रियांशु ने 451 अंक लाते हुए बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है. प्रियांशु आईआईटी की परीक्षा पास कर इंजीनियर बनना चाहता है. वहीं पिता भी बेटे को इंजीनियर बनते देखना चाहते हैं. दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटे प्रियांशु की इस सफलता का राज बहन नीतू प्रियांशु की कड़ी मेहनत को बताती हैं. जबकि प्रियांशु ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपना माता-पिता के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया.

देर शाम आई अपने क्षेत्र के छात्र की सफलता की खबर मिलते ही जगदीशपुर एएसपी मंजीत श्योराण,एसडीओ अरुण कुमार और जगदीशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू प्रियांशु के घर पहुंचे और उसकी सफलता पर उसे प्रोत्साहित किया.

You might also like

Comments are closed.