Abhi Bharat

आरा : जगदीशपुर नगर पंचायत के विकास की मांग को लेकर नपं अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने सीएम से की मुलाकात

राजकुमार वर्मा

1857 के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली भोजपुर का जगदीशपुर जल्द ही विकास के मानचित्र पर दिखने लगेगा. जगदीशपुर को विकसित करने के लिए जो भी कार्य करने होंगे राज्य सरकार उसमे पूरा सहयोग करेगी. ये सारी बातें शनिवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार ने जगदीशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू से मुलाकात के दौरान कही. जगदीशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शनिवार को मुख्यमंत्री से मिलने पटना स्थित उनके आवास पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने जगदीशपुर की समस्त जनता की तरफ से बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव भव्य तरीके से मनाने को लेकर धन्यवाद देते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया जिसे सुन सीएम प्रफुल्लित हुए. तकरीबन आधे घंटे के मुलाकात के दौरान मुकेश कुमार गुड्डू ने सीएम को एकबार फिर जगदीशपुर आने का न्योता भी दिया.जगदीशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान वीर कुंवर सिंह किला परिसर को सुसज्जित ढंग से विकसित करने, झंझारिया पोखर का विकास, शिवजी पोखरा का सौंदर्यीकरण कराए जाने के साथ निर्माण के पांच साल होने के बाद भी तैयार पानी टंकी अबतक चालू नही किये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की.

वहीं जगदीशपुर शहर के विकास के साथ ही जगदीशपुर नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा देने और इस वर्ष वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव भव्य तरीके से मनाने पर जगदीशपुर की जनता की तरफ से धन्यवाद देते हुए हर वर्ष वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव बड़े स्तर पर मनाने का भी अनुरोध नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया.

You might also like

Comments are closed.