Abhi Bharat

आरा : बिजली की समस्या को लेकर दूसरे दिन भी लोगों ने काटा बवाल

राजकुमार वर्मा

आरा में बिजली की कटौती से परेशान लोगों ने दूसरे दिन रविवार को भी जमकर बवाल काटा. बिजली की कमी से परेशान लोगों ने शहर के करमन टोला की मुख्य सड़क को आगजनी कर जाम कर दिया और ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह के खिलाफ नारे लगाने लगे.

बिजली विभाग की कार्यशैली से आक्रोशित लोग आरा विधायक अनवर आलम के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे. सड़क जाम कर रहे लोग शहर के वार्ड संख्या 38 करमन टोला में पिछले कई दिनों से बिजली कटौती के साथ-साथ लो-वोल्टेज की समस्या से परेशानी होने की बात करते हुए भीषण गर्मी में बिजली की कमी की शिकायत बिजली विभाग में करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से नाराज थे. आक्रोशित लोग मुहल्ले में लगे ट्रांसफार्मर के लोड न लेने की बात कहते हुए ट्रांसफार्मर बदले जाने की शिकायत कई बार बिजली विभाग को देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने की भी बात कर रहे थे. आक्रोशित लोगों के मुताबिक भीषण गर्मी में बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से इलाके में पेयजल की समस्या सहित बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. बावजूद इसके कई बार शिकायत करने पर भी बिजली विभाग कोई कार्रवाई नही कर रहा है.

तकरीबन 2 घंटे तक चले जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए जाम हटवाया. बता दे कि शनिवार की देर रात भी करमन टोला के लोगों ने बिजली क़िल्लत और लो-वोल्टेज की परेशानी को लेकर करमन टोला की मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. जिसके बाद मौके पर पहुंची नवादा थाने की पुलिस ने बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन देने की बात कहते हुए जाम हटवाया था.

You might also like

Comments are closed.