आरा : जगदीशपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ पोल-खोल महाधरना आयोजित
राजकुमार वर्मा
आरा में सोमवार को वार्ड संघ के तत्वधान मे जगदीशपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर भ्रस्टाचार के खिलाफ पोल-खोल एक दिवसीय आक्रोश पूर्ण महाधरना का आयोजन हुआ.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के नेत्री रानी पाण्डेय ने किया तथा संचालन शिवमोहन सिंह उर्फ मोहन यादव ने किया. संघ के शिष्टमंडल द्वारा एक ज्ञापन पत्र प्रखण्ड प्रशासन को दिया गया. मांग-पत्र मे हरदीया पंचायत के वार्ड- नंबर -06 के विकास कार्यो मे अनदेखी करने नल-जल योजना मे पंचायत सचिव द्वारा मोटी रकम की मांग करने, कमीशन की राशि 20,000 रुपया नहीं देने पर नल-जल का काम को पंचायत सचिव सियाराम सिंह को तत्काल निलंबित करने तथा पंचायत सचिव सियाराम सिंह के विरुद्ध जांच कमिटी गठित करने हरदीया पंचायत मे मनरेगा मे बड़े स्तर पर की गई भ्रष्टाचार की जांच करने, पंचायत मे चल रहे विकाश योजनायों की उच्चस्तरीय जांच करने जगदीशपुर अंचल मे मानको के विरुद्ध नल-जल योजना मे की जा रही कार्यो की जांच करने ,की मांग को भी भेजा गया.
इस अवसर पर जनतांत्रिक विकाश पार्टी के नेता सह अधिवक्ता विनोद वर्मा ने हरदीया पंचायत सहित प्रखण्ड मे व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए प्रखण्ड प्रशासन दोषी है.मुख्य मंत्री के महत्वाकांशी पंचायत से लेकर बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार मे सलिप्त है , जिसकी निष्पक्ष जांच होने पर अधिकारी भ्रष्टाचार मे सलिप्त है , जिसकी निष्पक्ष जांच होने पर अधिकारियो वो कर्मियों के साथ–साथ जनप्रतिनिधियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी. उन्होंने प्रखण्ड प्रशासन से सियाराम सिंह को अविलंब निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि अगर प्रशासन उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाई नहीं करता है तो आंदोलन को तेज करते हुए भूखहड़ताल और चरणबद्ध अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा मे लुट मची है और सरकार भ्रष्टाचारियो को बचाने मे लगी है. राज्य मे जंगल राज कायम हो चुका है. सरकार लोगो कि बुनियादी सुविधा मुहैया कराने मे विफल रही है .राज्य मे कानून व्यवस्था ध्वस्त है. हत्या, लुट बलात्कार जैसी घटना मे सुसाशन सरकार की पोल–खोल दी है.
कार्यक्रम मे डॉ रमाकांत सिंह, राज चौधरी, जितेंद्र कुशवाहा, गंगा सागर पाण्डेय, रमेश कुमार, माया देवी उपमुखिया), मोहन राम उपमुखिया उत्तरदाहा पंचायत, विनोद कुशवाहा, विक्रमा कुशवाहा, वासमातो देवी, माया देवी, बविता देवी, सोनहुला देवी, अजय पाण्डेय, संतोष प्रसाद, सत्येंद्र राम, हरेन्द्र यादव, गणेश राम, नरेंद्र यादव, रवीद्र यादव, राहुल कुशवाहा, धर्मेंद्र प्रसाद, झंझट अंसारी व आफताब आलम सहित सैकडो प्रमुख लोग शामिल थे.
Comments are closed.