आरा : कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह आयोजित
राजकुमार वर्मा
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भोजपुर के जगदीशपुर स्थित टाउन हॉल में शहीदों की श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जगदीशपुर के भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के बाद राष्ट्रगान के साथ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमन इंडियन और मंच संचालन महावीर प्रसाद और पंकज कुमार ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जगदीशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू, धनुपरा देवी और डॉ अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे.
मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में मौजूद शहीद के परिजनों को शॉल और शहीद स्मारक की छाया चित्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवालों में शहीद अशोक सिंह, शहीद हरिकृष्ण सिंह, शहीद हरेराम यादव, शहीद लाल सिंह, शहीद जवाहर सिंह के परिजन थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कारगिल विजय दिवस को गर्व का दिन बताते हुए शहीदों के बलिदान के कारण और सीमा पर लड़ रहे जवानों के कारण देश के भीतर सुरक्षित रहने की बात कही. साथ ही वक्ताओं ने शहीद होनेवाले जवानों के बलिदान को कभी ना भूले जाने और उनके बलिदान का कर्ज कभी न चुका पाने की भी बात कही.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक रामचंद्र प्रसाद, सचिव आदित्य प्रकाश सिंह, महादेव कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुशवाहा सहित कार्यकर्ता अविनाश सिंह, राजीव रंजन चिकू, रंजन सिंह, सुबोध ठाकुर, मुकेश चौधरी, अमर चौबे, विशाल सोनी, नंद जी, सुधीर साहिल , रवि कुमार, सोनू कुमार, अखीलेश सिंह व आशीष कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.