आरा : सामान कार्य सामान वेतन सहित विभिन्न मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट ने की बैठक
राजकुमार वर्मा
आरा में शनिवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट प्रखण्ड इकाई जगदीशपुर की एक दिवसीय बैठक प्राथमिक विद्यालय नयका टोला में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता गोप-गुट अध्यक्ष मनीष कुमार तथा संचालन सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया.
बैठक में मुख्य रूप से समान कार्य के बदले समान वेतन, सातवें वेतन आयोग की अनुसंसा के आलोक में अप्रैल 2017 से अप्रैल 2018 तक बकाया एरियर का भुगतान यथाशिघ्र करने, शिक्षकों का लंबित वेतन, शिक्षिकाओं का मातृ अवकाश का बकाया वेतन भुगतान कराने, राज्यकर्मियों की भांति नियोजित शिक्षकों का प्राण नम्बर आवंटित करने, नियमित शिक्षकों के सेवा सर्त के अधीन नियोजित शिक्षकों को रखे जाने तथा सेवा पुस्तिका का संधारण अविलंब करने आदि उपर्युक्त मुद्दों पर सिलसिलेवार तरीके से संजीदगी से बातचीत की गई.
मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे गोप गुट अध्यक्ष मनीष कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग लम्बे समय से समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे हैं. लगातार इस मुद्दे पर गोप गुट लड़ रहा है. लड़ते हुए कई बार हमारे शिक्षक साथियो को जेल तक जाना पड़ा लेकिन सरकार बार -बार हमारी मांग को अनसुना कर रही है ।शिक्षकों के प्रति सरकार का उदासीन रवैया इस बात का प्रमाड़ है की सरकार हमारी मांगो को पूरा नही करना चाहती है. लेकिन आज जो भी वेतन हम शिक्षक पा रहे हैं उसका वजह हमारा समझौता विहीन संघर्ष ही है. इसलिए हमे संघर्ष का रास्ता नही छोड़ना है यही रास्ता हमें हमारी मंजिल तक ले जाएगा. समान काम के बदले समान वेतन की लड़ाई आने वाले दिनों में और तेज होगी.
शिक्षकों की मीटिंग शामिल हुए युवा नेता अजीत कुशवाहा ने कहा की शिक्षा सामाजिक -आर्थिक विकास की आधारशिला है. बिना शिक्षा किसी भी तरह के सभ्य समाज की कोई कल्पना नही की जा सकती है. लेकिन हमारे राज्य में शिक्षकों की जो स्थिति है उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार शिक्षा के प्रति गम्भीर नही हैं. जिस देश या राज्य की सरकार शिक्षा के प्रति गम्भीर नही है वो जन्तानके प्रति गम्भीर नही है. आगे उन्होंने कहा की हम हमेशा से ही शिक्षकों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे हैं हम शिक्षकों के तमाम मांगो के समर्थन में हैं.
बैठक में संगीता कुमारी, पूनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, खुर्शीद अंसारी, जनार्दन सिंह, सुदामा सिंह, देवेन्द्र कुमार, आनंद कुमार मेहता, पंकज कुमार,रामावती कुमारी, मीरा कुमारी रीता सिंह, प्रेमलता कुमारी, रामबाबू राम, सचितानंद, अरुण कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रामाकांत सिंह, मदन कुमार, राजेश कुमार सिंह, श्याम जी सहित सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे.
Comments are closed.