आरा : जगदीशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार ने की मन की बात
राजकुमार वर्मा
बिहार के बहुत सारे नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में से एक आरा के जगदीशपुर नगर पंचायत के ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला मैदान के हाते में शुक्रवार की शाम जगदीशपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ने जगदीश नगर वासियों के समक्ष अपने मन की बात की. मन की बात के माध्यम से नगर वासियों के लिए किए गए विकास कार्यों का समीक्षात्मक ब्यौरा नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिया. मंच का संचालन आलोक भारद्वाज ने किया एवं अध्यक्षता वार्ड 05 पार्षद संजय पासवान ने की.
कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. जिसके बाद मुख्य पार्षद ने समस्त वार्ड पार्षदों को बुके देकर सम्मानित किया एवं समस्त वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद को माला पहनाकर खुशी जताई. कार्यक्रम में मौजूद पार्षदों ने अपने संबोधन के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य पार्षद के द्वारा कराए जा रहे विकासात्मक कार्यों पर हर्ष जताते हुए सभी कार्यों की प्रशंसा की. वहीं कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य पार्षद ने कहा कि हमारे द्वारा जितने भी विकास के कार्य किये गए हैं उन सारे कार्यो का श्रेय समस्त वार्ड पार्षदो को जाता है. जिन्होंने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया.
नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में खुद के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो और अपनी पत्नी पुर्व मुख्य पार्षद रीता कुमारी के द्वारा छह सालो की ऐतिहासिक वीर कुवंर सिंह किला मैदान का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की कोशिश, विवाह भवन का निर्माण,सामुदायिक भवन का निर्माण, शमशान धाट का निर्माण, ईदगाह निर्माण, काली मंदिर को चारो ओर सडक से जोडना, नगर के प्रत्येक गली में पक्की सड़क का निर्माण, नगर में पक्की नाली का निर्माण, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री उज्जवला योजना सोशल मिडिया पर धार्मिक उन्माद से बचने के लिए लोगों को आगाह करना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, शौचालय योजनाओं की समीक्षा की चर्चा की.
अपने संबोधन के दौरान उन्होने कहा कि मैं गलत साबित हो गया तो मै अपना पदभार का त्याग करने के लिए तैयार हूँ. साथ ही उन्होने कहा कि अगर जनता का सहयोग रहा तो मैं दो सालो मे जगदीशपुर नगर को चमन बनाकर दिखा दूंगा. वहीं संबोधन के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने मौजूद लोगों को नगर के प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षदो के द्वारा 14 अगस्त से प्रत्येक घर में डस्टबीन बांटे जाने की बात कही.
मन की बात कार्यक्रम में नगर कार्य पालक पदाधिकारी विजय नारायण पाठक,उप मुख्य पार्षद अर्जुन प्रसाद, जिला योजना समिति सदस्य सुरेन्द्र साह, सुमित्रा देवी, शशि कमल, उमा देवी, अन्नपुर्णा देवी, कमरुन निशा,डौली देवी, रविन्द्र चौधरी, गंगाजली देवी, सरोज देवी, धनुपरा कुँवर,संतोष कुमार यादव, ज्योति कुमारी मौजूद रहें.
Comments are closed.