आरा : जगदीशपुर में धूम-धाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस

राजकुमार वर्मा
आरा के जगदीशपुर में शुक्रवार को नगर पंचायत के सभा कक्ष में नगर पंचायत जगदीशपुर के मासिक बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ने की.
बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गई. वहीं बैठक में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की चर्चा की गयी. जिसे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से मनाने की निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जगदीशपुर के यहाँ सभी परिवादों की गहन से जाँच हेतु टीम गठित कर वरीय पदाधिकारी के यहां प्रस्ताव के साथ पत्र प्रेसित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में टाउन हॉल के समीप जो लीज पर बंदोबस्ती दी गयी थी उसे रद्द करते हुए किसी वरीय पदाधिकारी के देख रेख में किये गए अतिक्रमण को हटाने का निर्णय सर्वसमति से लिया गया.
ज्ञात हो कि 10 अगस्त 2018 को संध्या 05 बजे दिन मे कुअर सिंह किला मुख्य गेट के पास नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू एवं पूर्व मुख्य पार्षद सह वर्तमान वार्ड पार्षद रीता कुमारी के द्वारा नगर के समस्त जनता के समक्ष मन की बात का आयोजन किया गया है. इसके लिए मुख्य पार्षद के द्वारा सभी पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित भी कर दिया है.
बैठक मे अर्जुन प्रसाद उप मुख्य पार्षद, कार्यपालक विजय नारायण पाठ्क, वार्ड पार्षद सुमिता देवी, शशि कमल, उमा देवी, अन्पुर्णा देवी, संजय पासवान, रंजीत राज, कमरुन निशा, डॉली देवी, गंगाजली देवी, रविन्द्र चौधरी, सरोज देवी, रीता कुमारी,धनुपरा देवी, संतोष कुमार यादव, ज्योति देवी, सुरेन्द्र साह, आदि उपस्तिथ थे.
Comments are closed.