आरा : करंट लगने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
बबलू सिंह
आरा में रविवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही से 5 वर्षीय बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना मुफस्सिल थाना के गोठहुला के पास की है. बच्चे का नाम कुश कुमार बताया जा रहा जो गोठहुला निवासी पिंटू पासवान का पुत्र था.
घटना के वक्त कुश अपने 3 दोस्तों के साथ गांव के पास की सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से थोड़ी दूर खेल रहा था. खेलते-खेलते कुश ट्रांसफार्मर से जमीन में गड़े अर्थ-इन के तार के संपर्क में आ गया. जिसके बाद लगे करंट के झटके से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कुश के साथ खेल रहे उसके दोस्तों के शोर मचाने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक कुश की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोठहुला से संदेश जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग कुछ महीनों पहले इसी तार से एक बकरी की मौत हो जाने के बाद बिजली विभाग को अर्थ-इन के तार को ठीक किये जाने की शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई न किये जाने से नाराज थे.
वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. काफी देर के बाद पुलिस के समझाने के बाद गुस्साए लोग शांत हुए.
Comments are closed.