Abhi Bharat

आरा : टैंकलॉरी से कुचलकर आठ वर्षीय बच्ची की मौत, विरोध में सड़क जाम

बबलू सिंह

आरा में शनिवार को तेज रफ्तार के कहर ने एक आठ साल की बच्ची की जान ले ली. घटना आरा-पटना एनएच के अहिरपूरवा मोड़ की है. जहां पास के ही एक दुकान में खरीदारी करने जा रही आठ साल की बच्ची को अनियंत्रित टैंकलॉरी ने कुचल दिया. जिससे  मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

हादसे की शिकार बच्ची का नाम शबाना खातून बताया जाता है जो घटना के दिन ही अपनी बहन के घर आई थी. घटना को अंजाम देने के बाद लॉरी का चालक लॉरी लेकर भागने में कामयाब रहा. शहर के कसाई टोला निवासी रिक्शा चालक मो शाहनवाज की बेटी शबाना खातून की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरा-पटना एनएच को घंटों जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित लोग घटना के बाद भी कुछ दूर पर खड़ी पुलिस के मूकदर्शक बने रहने को लेकर गुस्से में थे.

वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद भी आक्रोशित लोग जाम हटाने को तैयार नही थे. घंटो चले सड़क जाम और हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे आरा सीओ और अन्य पदाधिकारियों के द्वारा मृतका के परिजनों को पारिवारिक लाभ और अन्य सरकारी लाभ दिए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

You might also like

Comments are closed.