आरा : जेल में पिछले नौ माह से फर्जी चिकित्सक बजा रहा था ड्यूटी, खुलासे के बाद ईमेल से इस्तीफा भेज हुआ फरार
बबलू सिंह
भोजपुर जिले से बड़ी खबर है. जहां आरा मंडलकारा में एक फर्जी डॉक्टर के नौ महीने से ड्यूटी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले का खुलासा दस्तावेज की जांच के दौरान हुआ है. वहीं फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद असली दस्तावेज पर कार्यरत नकली डॉक्टर इमेल पर त्याग पत्र भेजकर फरार हो गया है.
आरा मंडलकारा के अधीक्षक निरंजन पंडित ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मामले के खुलासे के बाद कानूनी कार्रवाई की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि रफजी चिकित्सक के ऊपर केस दर्ज कराया जाएगा.
बताया जा रहा कि धीरज कुमार धीरू के नाम पर एक साल पहले एक डॉक्टर जेल में बहाल हुआ था. जिसका दस्तावेज भी इसी नाम से ही समर्पित किया गया था. लेकिन, नाम के दस्तावेज पर पिछले नौ माह से कोई अन्य व्यक्ति पदस्थापित होकर ड्यूटी करते चला आ रहा था.
इस दौरान अधीक्षक के स्तर से जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. चिकित्सक को जांच मे फर्जी पाया गया. इसके बाद संबंधित फ्रॉड इमेल से एक त्याग पत्र भेजकर गायब हो गया है. जेल अधीक्षक ने बताया कि उक्त फर्जी चिकित्सक पटना के मसौढ़ी का निवासी है. फिलहाल, दिल्ली में कार्यरत रहने की जानकारी मिल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यालय को सूचना भेज दी गई है. मुख्यालय के स्तर से ही केस दर्ज कराया जाएगा.
Comments are closed.