Abhi Bharat

आरा : विहिप और बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

राजकुमार वर्मा 

आरा में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल भोजपुर जिला इकाई की जिला स्तरीय बैठक जगदीशपुर नगर स्थित ज्ञान वृक्ष आश्रम में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल जिला संयोजक कमल किशोर के द्वारा किया गया बैठक की शुभारंभ बजरंग दल जिला संयोजक कमल किशोर पाठक जिला सह संयोजक संजय भारती जी विश्व हिंदू परिषद जगदीशपुर के प्रखंड अध्यक्ष मोहन प्रसाद नगर संयोजक मोनु निराला के द्वारा द्वीप प्रज्वलित संयुक्त रुप से किया गया. बैठक का संचालन पंकज कुमार ने किया.

बैठक में जिला संयोजक ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने सत्य के मार्ग पर चलना है. कोई बधाए आए उससे निपटने के लिए संगठन तैयार हैं. धर्म हित और राष्ट्र हित में होने वाले कार्यों को बढ़-चढ़कर करना है. संगठन हर बाधा से निपटने के लिए तैयार हैं एवं भोजपुर जिले के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला संयोजक ने बजरंग दल जगदीशपुर कार्यालय का उद्घाटन किया. जिसके बाद जिला संयोजक एवं जिला सह संयोजक की सहमति से पुर्व की कार्यकारिणी को भंग कर नयी कार्यकारिणी बना कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी मिली. जिसमे प्रखंड संयोजक के रुप में चेतन प्रताप मिश्रा, नगर संयोजक के रुप में पंकज कुमार को दायित्व मिला. वही नगर सह संयोजक सोनु कुमार, रवि गुप्ता, मिलन प्रमुख दिपक गुप्ता, गौ रक्षा प्रमुख धर्मबीर यादव, सुरक्षा प्रमुख गणेश प्रसाद, विद्यार्थी प्रमुख सोनु ठाकुर और अखाडा प्रमुख राजकुमार को दायित्व मिला.

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष मोहन प्रसाद, आरा संयोजक रोहित सिंह, बजरंगी गडहनी संयोजक धर्मेन्द्र केशरी, पिरो संयोजक पंचम, बजरंगी कोईलवर संयोजक क्षत्रिय रौशन सिंह, शाहपुर प्रखंड अध्यक्ष रणविजय प्रताप सिंह, बीरू उपाध्याय, हिन्दु दुलौर खंड संयोजक लवकुश शर्मा, संगम टोला खंड संयोजक मोनु चंद्रवंशी, बसौना खंड संयोजक दलीपुर नेपाल सिंह, खंडसंयोजक विवेक कुमार, रामनगर बंगला से राकेश सिंह, कन्हैया कुमार, विष्णु शंकर, राजेश कुमार, डॉक्टर सुनील, कांस्यकार, विवेक गुप्ता, मयंक सिन्हा, मोहित राज, आकाश कुमार, सोनू गुप्ता, सुरज कुमार, राठी मुन्ना, छोटा आकाश, राजु, मुन्ना, बजरंगी, आशिष कुमार गुप्ता, राजु गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, रंजन सिंह, रवि कुमार, अविनाश राम, आयुष कुमार, श्याम जी एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.