Abhi Bharat

आरा : करंट लगने से सात वर्षीय बच्चे की मौत, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम-प्रदर्शन

बबलू सिंह

भोजपुर में बुधवार की देर शाम विद्युत प्रवाहित पोल की चपेट में आकर एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने गुरुवार सुबह सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. घटना शाहपुर के करनामेपुर ओपी के रामदतही गांव की है.

मिली जानकारी के मुताबिक रामदतही निवासी सुरेंद्र पासवान का पुत्र बबलू बुधवार शाम सड़क से गुजर रहा था तभी वो सड़क किनारे खड़े बिजली प्रवाहित पोल के संपर्क में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे बबलू के परिजन आननफानन में उसे लेकर देर रात आरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद बबलू के परिजन उसके शव को लेकर आज सुबह रामदतही पहुंचे और शाहपुर-करनामेपुर पथ को बहोरनपुर ओपी के पास मुआवजे और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जाम कर दिया.

कई घंटो तक चले जाम के बाद बड़ी मुश्किल से करनामेपुर ओपी पुलिस ने आक्रोशित परिजनों और लोगों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. वहीं जाम और प्रदर्शन के कारण मौके पर कई घंटों तक अफरातफरी मची रही.

You might also like

Comments are closed.