आरा : भाजपा सहकारिता मचं के जिलाध्यक्ष के यहां पुलिस रेड का मामला गरमाया, पुलिस के खिलाफ भाजपा कार्यकर्त्ता आंदोलन के मूड में
बबलू सिंह
भोजपुर के बिहियां में बीजेपी सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष अरविंद पांडेय के यहां हुई पुलिस की छापेमारी का मामला गंभीर होता दिख रहा है. पूरे मामले पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ आंदोलन के मूड में हैं. इसी मामले में पुलिसिया कार्यशैली के खिलाफ मंगलवार को बीजेपी सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष अरविंद पांडेय के घर बिहियां के मेला रोड में वरिष्ठ भाजपा नेता मुक्तेश्वरओझा उर्फ भुवर ओझा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई को लेकर आक्रोश जताया गया.
बैठक में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बैठक में मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता भुवर ओझा सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की. बैठक में बिना किसी सर्च वारंट के और बिना किसी पुरुष सदस्य की मौजूदगी में पुलिस की अचानक हुई छापेमारी को एक साजिश के तहत की गई कार्रवाई बताते हुए सर्वसम्मति से पार्टी नेता भुवर ओझा और मौजूद कार्यकर्ताओं ने डीजीपी को पूरे मामले की जानकारी देते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग किये जाने की बात कही.
गौरतलब है कि सोमवार की शाम जगदीशपुर एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बिहियां के मेला रोड निवासी भाजपा के सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष अरविंद पांडेय के घर छापेमारी की थी. जहां से पुलिस को बेरंग वापस लौटना पड़ा था. पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद से शाहपुर विधानसभा के तमाम बीजेपी नेता खासे आक्रोश में हैं.
Comments are closed.