आरा : बिरहा-दुगोला का आयोजन, उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने बांधा समां
राजकुमार वर्मा
आरा के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के असुधर गांव में सात दिवसीय श्री मां महाकाली प्रतिष्ठात्मक शतचंडी यज्ञ के तीसरे दिन भव्य बिरहा दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस महा मुकाबला में उत्तर प्रदेश के दोनो कलाकारों ने अपनी अपने बिरहा गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस बिरहा दुगोला कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जगदीशपुर अनुमंडलाधिकारी अरुण कुमार तथा जगदीशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. कमेटी के सदस्यों द्वारा अतिथियों को चुनरी गमछा देकर सम्मानित किया गया. जिनमे पूर्व जिला पार्षद गोरखनाथ सिंह जगदीशपुर नगर पंचायत के ड्यूटी चेयरमैन अर्जुन प्रसाद वार्ड पार्षद रविन्द्र चौधरी, पार्षद संजय पासवान,पार्षद सुरेंद्र साह, मुन्ना चौधरी को कमेटी के सदस्यों ने गमछा देकर सम्मानित किया.
इस भव्य दुगोला महा मुकाबला देखने के लिए काफी संख्या में महिला पुरुष पंडाल में उपस्थित रहे. इस महा मुकाबला में मनीषा राज और रामाशीष पासवान के बीच जबरदस्त बिरहा दुगोला कार्यक्रम मे अपने गीतो से एक दूसरे पर प्रहार करते रहे. इस दुगोला बिरहा कार्यक्रम का संचालन राजद नेता गोरख नाथ सिंह ने किया. वहीं कमिटी के सदस्य में सुदर्शन यादव, कामेश्वर यादव, विमल सिंह, बलिराम, रविंदर यादव पूर्व मुखिया शिवजी सिंह , सोनू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.