आरा : युवक की किडनी खराब होने पर बजरंग दल व रामनवमी शोभायात्रा समिति ने की आर्थिक मदद
राजकुमार वर्मा
आरा के जगदीशपुर नगर के एक गरीब छात्र की जिदंगी बचाने के लिए रामनवमी शोभा यात्रा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने एक अनोखी पहल की है. इस पहल के जरिये जगदीशपुर नगर के वार्ड नंबर 18 का स्वर्गीय राजेश राम का 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार गरीब परिवार का असहाय तेज तरार छात्र की जिंदगी को बचाने के लिए मदद हेतु को लेकर कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं. साथ ही उनके परिजनों से मिले जहां इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की बात बोले और ईश्वर से जल्द ठीक होने की लंबी प्रार्थना की. वहीं हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाय.
क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से विनती करते हुए सहयोग के लिए लोगों से रूबरू हो रहे हैं. युवक की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. इस युवक की जिंदगी को बचाने के लिए कार्यकर्ताओं ने आम लोगों से मदद मांग रहे हैं. इस काम में आम लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और हर तरह से अपना सहयोग भी दे रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने पीड़ित छात्र के इलाज हेतु ब्लड डोनेट किए.इस बात की जानकारी खुद अमन कुमार और उसके घरवाले को मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
बता दें कि निर्धन परिवार के युवक छात्र की दोनों किडनी फेल होने से पीड़ित परिवार के सामने आर्थिक और सामाजिक संकट खड़ा हो गया है. नगर के एक बेहद निर्धन परिवार के छात्र की दोनों किडनी फेल होने से पीड़ित परिवार के सामने आर्थिक और सामाजिक संकट खड़ा हो गया है. आश्रित परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में पीड़ित परिवार के सामने लोगों से मदद के अलावा कोई चारा नहीं बचा है लेकिन पीड़ित परिवार ने उम्मीदों का दामन नहीं छोड़ा. बजरंग दल के पदाधिकारियों ने लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इलाज में लाखों रुपए की राशि के लिए पीड़ित परिवार को मदद के लिए दिन रात एक किए हुए हैं.
Comments are closed.