आरा : आंगनबाड़ी सेविका बहाली में रिश्वत मांगने के आरोपी ने खुद को बताया बेकसूर
बबलू सिंह
भोजपुर के बड़हरा के नथमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित महुदहि गांव में सेविका बहाली में पैसों के खेल मामले में पैसे मांगने के कथित आरोपी अजय सिंह ने ऐसी किसी भी बात से इंकार करते हुए अपने और बड़हरा सीडीपीओ की पर्यवेक्षिका पर लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारा है.
अपने ऊपर लगे आरोपों के बाबत अजय सिंह ने बड़हरा प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय और आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में किसी तरह की भूमिका से साफ इंकार करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. इधर पूरे मामले में कार्यालय सूत्रों के मुताबिक अभ्यर्थी विभा देवी पर आंगनबाड़ी सेविका के पद पर आवेदन देने के पहले पंच के पद पर होने की बात सामने आई है जो नियम के विरुद्ध बताया जा रहा है और इसकी जांच भी चल रही है. जांचोपरांत ही इस पद पर किसकी बहाली होगी ये तय हो पायेगा.
इसे भी पढ़ें :
आरा : आंगनबाड़ी सेविका की बहाली के लिए सीडीपीओ के एजेंट ने मांगे डेढ़ लाख रुपये
https://abhibharat.com//18436/apna-bihar-ara-cdpos-agent-demanded-1-5-lakh-rupees-for-the-restoration-of-anganwadi-worker/
गौरतलब है कि पिछले दिनों आंगनबाड़ी सेविका के पद पर बहाली की मांग को लेकर अभ्यर्थी विभा देवी ने बड़हरा सीडीपीओ कार्यालय की एक पर्यवेक्षिका के कथित एजेंट अजय सिंह पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था.
Comments are closed.