Abhi Bharat

आरा : बारात में नाच के दौरान फायरिंग में एक किशोर की गोली लगने से मौत

राजकुमार वर्मा

भोजपुर में सोमवार की देर रात शादी समारोह में आयोजित नाच के दौरान चली गोली में चौदह वर्षीय किशोर की गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी हथियार सहित मौके से फरार हो गया. मृतक का नाम राघवेंद्र उर्फ अमरजीत कुमार बताया जा रहा है जो बड़हरा के फूंहा गांव के जितेंद्र सिंह का पुत्र था.

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात बड़हरा के बखोरापुर निवासी कृष्णा सिंह के घर बड़हरा के फूंहा से बारात आई थी. शादी समारोह में पहुंचे बारातियों के ठहरने की जगह बड़हरा प्रखण्ड कार्यालय के पानी टंकी के पास किया गया था. बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच का भी आयोजन किया गया था. शादी में भोजन के बाद देर रात नाच का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसे बारात के साथ आया अमरजीत भी देखने बैठ गया. नाच के दौरान अचानक गोलियां चलने लगी जिसमे से एक गोली अमरजीत के गले मे आ लगी. गम्भीर रूप से घायल अमरजीत को लेकर बारात में पहुंचे कुछ लोग आरा सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन अमरजीत ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अमरजीत की मौत की पुष्टि करते ही उसको लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लोग फरार हो गए.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद अमरजीत के परिजन देर रात सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों ने दूल्हे के घरवालों से पुरानी अदावत के कारण दूल्हे के बहनोई पर जानबूझ कर अमरजीत की नाच के बहाने गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. फिलहाल, आरोपी फरार बताया जा रहा है. वहीं इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.