आरा : शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, 33 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

राजकुमार वर्मा
भोजपुर पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाते हुए शुक्रवार को मंदिर की आड़ में शराब बेच रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाने के धनुपरा के पास शराब कारोबारी धनुपरा शिव मंदिर के पास शराब छिपाकर बेच रहे हैं. तत्काल पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से एक युवक को बोरे में बंद विदेशी शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बोरे से अंग्रेजी शराब की छोटी-बड़ी 33 बोतल बरामद की है जो यूपी मेड बताई जा रही हैं. पुलिस की इस कार्रवाई में एएसआई जगनिवास शर्मा, धर्मराज सिंह, क्रॉस मोबाइल के जवान अशोक, अजय भगत, पिंटू और जलालुद्दीन मौजूद थे.
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों के भीतर नगर थाने की पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए तस्करी कर ले जाये जा रहे शराब की कई खेप के साथ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.
Comments are closed.