गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एएनएमएमसीएच में हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों से की मुलाकात
अभिषेक श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया में हीट स्ट्रोक (लू) से प्रभावित मरीजों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने पीड़ित मरीजों को आश्वस्त किया कि उन्हें हरसंभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. अस्पताल के अधीक्षक, प्राचार्य एवं चिकित्सकों से मुख्यमंत्री ने मरीजों के इलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी ली एवं उन्हें कई निर्देश दिये.
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया के प्रशासनिक भवन में हीट स्ट्रोक (लू) एवं जापानी इंसेफ्लाइटिस से निपटने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
इस दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, सांसद विजय मांझी, विधायक राजीव दांगी, विधान पार्षद मनोरमा देवी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण जीतेन्द्र श्रीवास्तव, मगध प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार पाल, मगध रेंज के डीआईजी विनय कुमार, गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहें.
Comments are closed.