सीवान : महाराजगंज में एसडीओ ने परिवार नियोजन पखवाड़े के संचालित सारथी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाएँ जा रहें परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत लोगों में जागरूक को ले अनुमंडल कार्यालय से गुरूवार को अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने संचालित सारथी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया.
इस अवसर पर एसडीओ ने स्वास्थ्य प्रबंधक व स्वास्थ्य कर्मियों से परिवार नियोजन पखवाड़ा से संबंधित योजनाओं व उद्देश्यों को लोगों के बिच साझा कर जागरूकता लाने की अपील की. उन्होंने सुखी जीवन के लिए परिवार नियोजन के प्रति लोगों से जागरूक होने की बात कही. बताते चलें कि परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़े को मना रहा है. जिसको लेकर अनुमंडल मुख्यालय के कई प्रखंडो व पंचायतों में संचालित सारथी जागरूकता रथ गांवो में घुमकर सरकार द्वारा चलाएँ जा रहें परिवार नियोजन संबंधित योजनाओं व उसके उदेशो को लोगों तक प्रमुखता से जानकारी दी जाएगी.
अनुमंडल अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़े के तहत संचालित सारथी जागरूकता रथ प्रखंड के तककीपुर, सिकटीया, बलिया, बलऊ व रिसौरा आदी पंचायतों के गांव-गांव घुमकर सरकार के द्वारा चलाएँ जा रहें संबंधित योजनाओं जैसे महिलाओं के गर्भधारण, बंध्याकरण, पुरूष नसबंदी, कम उम्र में कन्याओं का शादी तथा शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दो बच्चो के जन्म के बिच कम से कम 3 साल के अंतराल एवं परिवार नियोजन में सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. मौके पर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डाॅ अरूण कुमार सिंह सौरभ कुमार सहित अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.