बाढ़ : ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर में बच्चा समेत तीन लोग घायल

भारती कुमारी ‘पिंकू’
बाढ़ थाना क्षेत्र के गौरक्षणी के पास एनएच 31 पर मंगलवार को एक बाइक और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो युवक और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये.
बताया जाता है कि बाइक सवार युवक मोकामा की ओर जा रहा था गौरक्षणी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ट्रक के अंदर घुस गया, जिससे यह घटना हुई. सूत्र बताते हैं कि युवक पटना से मोकामा की ओर जा रहा था.
वहीं ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्रथम चिकित्सा के बाद गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिलवक्त, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Comments are closed.