सीवान : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न
चमन श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को समान काम के लिए समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर आक्रोशपूर्ण एकदिवसीय जंगी धरना प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता जिला कार्यकारिणी के महासचिव सुधीर कुमार शर्मा ने की. उनके नेतृत्व में शिक्षकों का जत्था शनिवार को शहर के गांधी मैदान से जुलूस की शक्ल में अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचे जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गई.
सभा को संबोधित करते हुए सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने समान काम के लिए समान वेतन का न्यायादेश सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में दिया है. परंतु बिहार सरकार ने पुनः सुप्रीम कोर्ट में उसी के आदेश को चुनौती देकर संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया हैं. उन्होंने राज्य सरकार से हठधर्मिता छोड़ समान काम के लिए समान वेतन लागू करने की अपील की. वहीं शिक्षकों को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर जिला सचिव मोहम्मद शाहिद आलम ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. साथ ही आगामी चुनाव में सरकार को पटखनी देने की चेतावनी तक दे डाली. धरना प्रदर्शन के पश्चात संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही विभिन्न समस्याओं के निष्पादन के प्रत्येक बिंदुओं को संज्ञान में लेकर राज्य सरकार तक पहुंचाने की अपील की गई. नियोजित शिक्षक बहु-प्रतीक्षित मांग समान काम के लिए समान वेतन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान नहीं होने की स्थिति में आर-पार की लड़ाई के मूड में है. जिला संयोजक मनोज कुमार यादव ने कहा कि यदि 31 जनवरी के पूर्व संगठन की मांग बिहार सरकार द्वारा नहीं मानी गई तो एक फरवरी 2018 से संगठन चरणबद्ध तरीके से उग्र धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होगा. जिले के सभी विद्यालयों में ताले जड़े जाएंगे. मैट्रिक व इंटर परीक्षा बहिष्कार के साथ-साथ मूल्यांकन का भी बहिष्कार किया जाएगा.
धरणा प्रदर्शन में सुधीर कुमार शर्मा (जिला महासचिव), मोहम्मद शाहिद आलम (जिला सचिव), मनोज कुमार यादव, राजीव रंजन तिवारी, सुरेंद्र पाण्डेय, प्रेम किशोर पाण्डेय, मोहम्मद रब्बान, जुनेद अली, अरविंद कुमार पाण्डेय, ललन बैठा, दीपक कुमार साह, अभिनव कुमार, ओमप्रकाश यादव, गौतम कुमार मांझी, गंगासागर पासवान, वसी अहमद गोसी, अली अब्बास, जयराम यादव, उमेश कुमार, संतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार महतो, अभिषेक कुमार, शैलेश कुमार, काशिफ रजा, जितेंद्र कुमार यादव, माह आलम, ब्रज किशोर कुमार राय, संतोष कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, अनवर हुसैन अंसारी, संजीव कुमार, शकील अख़्तर आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहें.
Comments are closed.