Abhi Bharat

कैमूर : रामगढ़ थाना में एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की दर्द भरी फरियाद, समस्या से निदान का दिया भरोसा

कैमूर/भभुआ || जिले के रामगढ़ थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक हरि मोहन शुक्ला के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं और फरियाद लेकर पहुंचे. जनता दरबार में आपसी झगड़े, प्रशासनिक समस्याओं को लेकर फरियादियों ने सीधे एसपी के सामने अपनी बात रखी.

एसपी हरि मोहन शुक्ला ने एक-एक कर सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थानों में जनता दरबार लगाया जा रहा है, ताकि पुलिस और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सके. इसका मुख्य उद्देश्य है कि आम लोगों को अपनी बात रखने के लिए भटकना न पड़े और उनकी शिकायतों का समाधान समय पर हो सके.

वहीं एसपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और हर जायज समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. जनता दरबार में मौजूद लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें सीधे बड़े अधिकारी तक अपनी बात पहुंचाने का अवसर मिल रहा है. इस दौरान, डीएसपी प्रदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर व रामगढ़ थानाध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहें. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply