पटना : शिक्षा, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पटना सिटी के तीन शिक्षक सम्मानित
अभिषेक श्रीवास्तव
पटना में शनिवार को पटना सिटी स्थित प्राथमिक विद्यालय, हरनाहा टोला में सदर प्रखंड के शिक्षक समुदाय द्वारा शिक्षा, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समीर परिमल (साहित्य, शायरी), सरोज तिवारी (कविता, गायन) और शैलेश कुमार (मंच संचालक) को ‘विशिष्ट शिक्षक सम्मान’ प्रदान किया गया. ये तीनों शिक्षक के रूप में अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करते हुए शायरी, गायन और उद्घोषण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के शिक्षकों का नाम रौशन कर रहे हैं.
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीपीएस वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्य ममता मेहरोत्रा और विशिष्ट अतिथि एससीईआरटी की व्याख्याता आभा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत विजय कुमार शर्मा और रामसज्जन सिंह ने किया. जबकि अध्यक्षता गुड्डू कुमार सिंह व संचालन प्रभात चौधरी ने किया. ममता मेहरोत्रा ने कहा कि एक शिक्षक होना अपने आप में सर्वोच्च सम्मान है और ये तीनों शिक्षक बच्चों के लिए आदर्श हैं. वहीं आभा रानी ने ऐसे आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक का आचरण बच्चों में मूल्य-बोध पैदा करता है और ऐसे कार्यक्रमों के वीडियो को बच्चों को दिखाया जाना चाहिए ताकि ये शिक्षक रोल मॉडल बन सकें. इस अवसर पर शैलेश कुमार ने मंच संचालन का नमूना पेश कर लोगों को हंसाया, समीर परिमल ने अपनी ग़ज़लें सुनाकर तालियाँ बटोरी और सरोज तिवारी ने गीतों और भजनों पर दर्शक झूमे.
मौके पर चंद्र प्रकाश तारा, अंजू कुमारी, कात्यायन कुमारी त्रिपाठी, मणिकांत सिन्हा, मो अख़्तर इमाम, राजेश दुबे, अमरेश कुमार, सूर्यकांत गुप्ता, संतोष कुमार साह, विनोद कुमार, उदय कुमार, निशि कुमारी, गोपाल प्रसाद, उषा कुमारी, पवन कुमार, अरविंद कुमार, विजय कुमार समेत कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व संकुल समन्वयक उपस्थित रहें. धन्यवाद ज्ञापन पूर्णनाथ कुमार ने किया.
Comments are closed.