Abhi Bharat

सीवान : सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अंजान शख्स ने जिला जज को धमकी का भेजा ई-मेल

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीस कुमार के ईमेल पर बुधवार को सीवान व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद न्यायालय एवं पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.

बताया जाता है कि किसी अंजान शख्स ने सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा संदेश जिला जज को ईमेल किया. जिला जज ने मेल देखने के बाद तुरंत इसकी सूचना सीवान के एसपी पूरन कुमार झा और डीएम विवेक रंजन मैत्रेय को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हाई अलर्ट जारी कर व्यवहार न्यायालय कैंपस को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दिया.

वहीं डीएम और एसपी भी कोर्ट कैंपस पहुंच जांच पड़ताल कार्यों की जानकारी ली. कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कोर्ट में मौजूद न्यायाधीशों, कर्मचारियों और वकीलों से लेकर कचहरी में आने वाले मुवक्किल और आम जन तक सकते में आ गए. फिलहाल, सर्च अभियान जारी है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीवान के अलावें बिहार के कई अन्य जिलों में भी कोर्ट को बम से उड़ाने के मेल प्राप्त हुए हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply