Abhi Bharat

सीवान : 77वें गणतंत्र दिवस पर बड़हरिया में देशभक्ति का उत्सव, सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों पर शान से लहराया तिरंगा

सीवान || 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़हरिया प्रखंड में राष्ट्रीय पर्व पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूरे सम्मान और शान के साथ फहराया गया. अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने एकजुट होकर देशभक्ति गीत गाए तथा भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र देश प्रेम से गूंज उठा.

प्रखंड मुख्यालय के अंचल सह प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रहीमा खातून, मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष रुखसाना प्रवीण, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष छोटन कुमार, निबंधन कार्यालय में निबंधन पदाधिकारी अभिषेक कुमार द्विवेदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार गुप्ता, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ, सेंट्रल बैंक बड़हरिया शाखा में अमिताभ कुमार तथा केनरा बैंक शाखा में प्रबंधक अभिनव कुमार ने तिरंगा फहराकर सलामी दी.

वहीं 20 सूत्री एवं भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, कांग्रेस कार्यालय पर बच्चा सिंह, जदयू कार्यालय पर सत्येंद्र सिंह तथा रजत कार्यालय पर अरुण कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. प्रखंड के शैक्षणिक संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही. बाबा भीमराव अंबेडकर डिग्री महाविद्यालय में प्राचार्य सह सचिव इंजीनियर आलोक कुमार एवं श्रीनाथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में महंत भगवान दास ने तिरंगा फहराया. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, देशभक्ति गीत और नाटक की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने सभी का मन मोह लिया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, थाना अध्यक्ष छोटन कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला, पंचायती राज पदाधिकारी रचित अग्रवाल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही एसआई कुंदन कुमार तिवारी, एसआई दुर्गा कुमारी, संतोष कुमार, हारून रशीद खान, अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता डॉ. अनिल कुमार गिरी, अनुरंजन मिश्रा, नसीम अख्तर, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, अति पिछड़ा मंच के जिला संयोजक सुनील कुमार चंद्रवंशी, रहीमुद्दीन खान, लकी बाबू, महताब खान, मुर्तुजा अली, पैगाम मिट्ठू बाबू, दाऊद खान, अमीरउल्लाह सैफी, जयप्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह, इंजीनियर अमित राज, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर श्रीवास्तव, लाल बाबू अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहें. समूचा बड़हरिया प्रखंड देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और 77 वां गणतंत्र दिवस आपसी भाईचारे व राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply