Abhi Bharat

गोपालगंज : मौनिया चौक पर सवर्ण समाज का प्रदर्शन, कानून मंत्री का पुतला दहन कर यूजीसी बिल वापस लेने की मांग

गोपालगंज || जिले के शहर स्थित मौनिया चौक पर शुक्रवार को सवर्ण समाज के लोगों ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित UGC बिल के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कानून मंत्री अर्जुन राम मेधवाल का पुतला दहन किया गया और “UGC बिल वापस लो” तथा “सवर्ण एकता जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए गए. प्रदर्शनकारियों ने बिल को सवर्ण समाज के बच्चों के भविष्य के लिए नुकसानदायक बताते हुए इसे “काला कानून” करार दिया.

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि यदि यह कानून वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में वे नरेंद्र मोदी सरकार को वोट नहीं देंगे. साथ हीं यह भी चेतावनी दी गई कि सरकार के पार्टी जनप्रतिनिधियों का उनके-उनके विधानसभा क्षेत्रों में घेराव किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो धरना-प्रदर्शन से लेकर उग्र आंदोलन तक किया जाएगा, जो कानून वापस होने तक जारी रहेगा. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि यह कानून सवर्ण समाज के साथ अन्याय है और सरकार राष्ट्रवाद की आड़ में उनके अधिकारों का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज ने देश के निर्माण में त्याग, तपस्या और बलिदान दिया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. प्रदर्शन के दौरान भगवान परशुराम, स्वामी सहजानंद सरस्वती, मंगल पांडेय, वीर कुंवर सिंह और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के योगदान का भी उल्लेख किया गया.

कार्यक्रम में अधिवक्ता राकेश कुमार, आलोक राय, विनय राय, बाल्मीकि कुमार, चंदन सिंह (अधिवक्ता), मनोज ब्रह्मर्षि, बिट्टू सिंह, अजय कुमार ओझा, विकास सिंह, विनोद कुमार सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, शंभू मिश्रा, विनोद पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, सुनील कुमार राय, रामकुमार सिंह, अरिसूदन सिंह, अमित राज झुन्ना, आशुतोष तिवारी, संजीत मिश्रा, अनूप कुमार राय, अरविंद शाही व नर्वदेश्वर शांडिल्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply