Abhi Bharat

कैमूर : सरस्वती पूजा पंडाल में डांस के दौरान चली गोली, एक युवक घायल, आरोपी गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां रामगढ़ थाना क्षेत्र से के वार्ड नंबर 2 में सरस्वती पूजा पंडाल में डांस के बीच अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. इस गोलीकांड में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते हीं मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर, रामगढ़ थाना अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की. मीडिया से बात करते हुए मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि गोलीकांड के मुख्य आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है जबकि घायल युवक को गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी के बीएचयू में भेजा गया है, जहां युवक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर इलाज चल रहा है.

एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि हथियार घटना के बाद वहीं फेंक दिया था जो कि चलता रास्ता है जिस कारण घटना में प्रयुक्त हथियार अभी तक बरामद नहीं हो सका है. फिलवक्त, पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है, जल्द हीं मामले का खुलासा किया जाएगा. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply