Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
महाराजगंज थाना के भृगु बलिया गांव में दहेज के लिये एक महिला को घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है.मामले में दरौंदा थाना क्षेत्र के शेरपुर गाँव निवासी विक्रमा प्रसाद के आवेदन पर महाराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.सूचक विक्रमा प्रसाद ने अपनी भतीजी रागिनी देवी को ससुराल से निकालने के लिए उसके पति,सास,ससुर और देवर को नामजद आरोपी बनाया है.बताया जाता है कि विक्रमा प्रसाद की भतीजी रागिनी देवी की शादी हिन्दू रिती-रिवाज के अनुसार, 20 मई2010 को महाराजगंज थाने भृगु बलिया निवासी बच्चा महतो के पुत्र अरूण महतो के साथ हुई थी.शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने एक पल्सर मोटरसाइकिल तथा एक लाख रूपये की मांग कर उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.रागिनी अपने परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने की बात कह उनकी मांगो को पूरा करने में असमर्थता जताती रही.इसी बीच उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया.जिसके बाद ससुर-सास,पति व देवर द्धारा बराबर उसके साथ मारपीट किया जाने लगा और दो दिनों पहले उसे घर से बाहर कर दिया गया.सूत्रों की माने तो रागिनी के ससुराल वाले अरूण की शादी दुसरी जगह करना चाहते है.विक्रमा प्रसाद के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पति अरूण महतो, ससुर बच्चा महतो, सास ज्ञान्ति देवी व देवर सुर्दशन महतो को नामजद किया गया है.महाराजगंज थानाध्यक्ष अरूण कुमार मण्डल ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी.
You might also like
Comments are closed.