Abhi Bharat

कैमूर : हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैसे की लेन-देन को लेकर मोहित मल्लाह की हुई थी हत्या

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को भभुआ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मछली मारने के दौरान पैसे की लेन-देन को लेकर मोहित मल्लाह की हत्या हुई थी.

वहीं शुक्रवार को भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 21 जनवरी 2025 को भभुआ थाना क्षेत्र के सुअरा नदी के पास से एक व्यक्ति की डेड बॉडी बरामद हुई थी. जिसकी पहचान भभुआ वार्ड नंबर 15,दक्षिण मोहल्ला निवासी मोहित मल्लाह के रूप में की गई थी. इस संबंध में मृतक के पुत्र लाल बाबू मल्लाह के द्वारा भभुआ थाना में आवेदन दिया गया था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांड में सम्मिलित एक अभियुक्त राम बचन मल्लाह को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही न्यायालय में भेज दिया है, जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया था.

उस कांड के अनुसंधान क्रम में अभियुक्त रामवचन मल्लाह से पूछताछ के दौरान एक अन्य व्यक्ति पारस बिंद को का नाम भी हत्या कांड में सम्मिलित बताया गया था, जो पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि पारस बिंद को भभुआ में देखा गया है. जिसके बाद गिरफ्तारी को लेकर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश को सूचना एवं निर्देश दिया गया, जिसके बाद भभुआ थाना की पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर आरोपी को सूअरा नदी के उस पार से गिरफ्तार किया गया. जिससे पूछ ताछ को पता चला कि सभी लोग एक साथ मछली मारते थे, जहां पैसे की लेन देन को लेकर मोहित मल्लाह की हत्या कर दिया गया था, पुलिस ने मामले का अनुसंधान करते हुए आरोपी पारस बिंद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply