सीवान : बड़हरिया में नई चेतना 4.0 के तहत जीविका का भव्य खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में नई चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत जीविका के तत्वावधान में प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रवीण कुमार के मार्गदर्शन में विनायक जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, ज्ञानी मोड़ बड़हरिया द्वारा कैलगढ़ हाई स्कूल के प्रांगण में एकदिवसीय भव्य खेलकूद, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारना तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना रहा.
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई, जिसमें प्रत्येक कैडर से न्यूनतम 30-30 जीविका दीदियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई. सैकड़ों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया. आयोजन का मुख्य फोकस महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, बाल विवाह की रोकथाम, घरेलू हिंसा के विरुद्ध जागरूकता तथा महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता एवं कानूनी अधिकारों के प्रति सजग करना रहा. कार्यक्रम के दौरान प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिससे जीविका दीदियों में आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास देखने को मिला. खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, बैडमिंटन, क्रिकेट, लफड़ा, डोडी, फुटबॉल, लूडो और कैरम बोर्ड शामिल रहे. वहीं बौद्धिक विकास के लिए वाद-विवाद, भाषण एवं निबंध लेखन तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गीत-संगीत और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
उल्लेखनीय है कि नई चेतना 4.0 अभियान जीविका मिशन द्वारा संचालित राज्यव्यापी कार्यक्रम है, जो 31 जनवरी 2026 तक चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के समापन पर 12 खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार,जीविकोपर्जन विशेषज्ञ रजनीश कुमार, एसकेएस हाई स्कूल कैलगढ़ की प्रधानाध्यापिका लीलावती कुमारी, सामुदायिक समन्वयक जयप्रकाश सिंह, विश्वंभर कुमार गुप्ता, उपेंद्र कुमार सिंह, शोभा कुमार, विनायक सीएलएफ अध्यक्ष मनीष देवी, सचिव माया देवी, कोषाध्यक्ष मोनिका देवी, लेखपाल अमीना खातून, क्लस्टर फैसिलिटेटर सुमन कुमारी सहित विभिन्न कैडर की जीविका दीदियां एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).