Abhi Bharat

सीवान : बगैर लाइसेंस के नहीं होगी सरस्वती पूजा, 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले को हीं मिलेगा लाइसेंस

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना परिसर में रविवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने संयुक्त रूप से की.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा 23 जनवरी को मनाई जाएगी. मूर्ति विसर्जन की तिथि 24 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि अंतिम विसर्जन 26 जनवरी तक किया जा सकेगा. इस मौके पर थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. प्रत्येक पूजा समिति को लाइसेंस हेतु 20 सदस्यों का आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा. साथ हीं पूजा व विसर्जन की तिथि तथा विसर्जन मार्ग की स्पष्ट जानकारी देनी होगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लाइसेंस केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति के नाम से ही जारी किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि मुख्य पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. डीजे और आर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जुलूस के दौरान धार्मिक स्थलों से गुजरते समय अश्लील गीत, नारे अथवा आपत्तिजनक गतिविधियों पर सख्त रोक रहेगी. अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित तरीके से पूजा संपन्न कराना है. नियमों का पालन करने वाली समितियों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा. वहीं बीडीओ संदीप कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा और आपसी सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. वहीं मुख्य पूजा पंडाल नियमों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक पूजा संपन्न करेंगे, उन्हें प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा. विसर्जन के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी.

बैठक में भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, भाजपा पिछड़ा मंच के जिला अध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी, राजद नेता लक्की बाबू, मुखिया हरजीत माझी, कामरेड कमालुद्दीन, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, सरपंच शमशुल होदा, सरपंच सुरेश राम, गुड्डू सिंह, अनिकेत तिवारी सहित लाइसेंसधारी पूजा समितियों के सदस्य एवं दोनों समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहें. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply