सीवान : लगातार परीक्षाओं से शहर में भीषण जाम के आसार, ट्रैफिक पुलिस से विशेष व्यवस्था की मांग
सीवान || जिले में आगामी दिनों में लगातार परीक्षाओं के आयोजन को लेकर शहर में यातायात जाम की समस्या और अधिक गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है. परीक्षा केंद्रों के आसपास अभिभावकों द्वारा वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

स्थानीय लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि परीक्षा के दिनों में बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को निजी वाहनों से परीक्षा केंद्र तक छोड़ने आते हैं, जिससे मुख्य सड़कों और चौराहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में सीवान ट्रैफिक पुलिस को पूर्व से ही ठोस पहल करने की आवश्यकता है. लोगों ने जिला प्रशासन एवं सिवान ट्रैफिक पुलिस से मांग की है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास अस्थायी पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएं, ताकि अभिभावक अपने वाहन व्यवस्थित ढंग से पार्क कर सकें और शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके.

उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ट्रैफिक प्लान लागू नहीं किया गया, तो परीक्षा के दौरान स्कूल-कॉलेज मार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित हो सकता है. आम जनता ने जिला प्रशासन से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).