Abhi Bharat

सीवान : मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंत्री मंगल पांडेय ने दिया दही-चूड़ा भोज, बड़ी संख्या में लोगों ने की शिरकत

सीवान || जिले के सदर विधायक और बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहर के वीएम उच्च विद्यालय परिसर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. जहां जिले भर के एनडीए से जुड़े जनप्रतिनिधियों के अलावें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत किया. वहीं सीवान के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मंत्री मंगल पांडेय को पौधा भेंट किया.

वहीं मंत्री मंगल पांडेय ने पतंग उड़ा कर जिलेवासियों को यह संदेश दिया कि बिहार के साथ सीवान भी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ चूका है. कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों का खुद मंत्री स्वागत कर रहे थे और उन्होंने एक सेवक की तरह लोगों के भोजन का ख्याल रखा कि आने वाला कोई भी अतिथि बगैर भोजन किए न जाएं और अतिथियों को कोई असुविधा न हो. इस मौके पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि किसी भी राज्य या देश के विकास के लिए सामाजिक सौहार्द, सामाजिक एकता और सामाजिक मजबूती की आवश्यकता होती है. सीवान में भी सामाजिक एकता सामाजिक मजबूती और सौहार्द को बनाए रखने के लिए इस भोज का आयोजन किया गया था.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी देवी, दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह, महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह, गोरियाकोठी के विधायक देवेशकांत सिंह, बड़हरिया के विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल, दरौली के विधायक विष्णुदेव पासवान, जीरादेई के विधायक भीष्म सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ब्यासदेव प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, जदयू जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सीवान के पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, लोजपा आर के जिला अध्यक्ष महादेव पासवान, रालोमों के जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद व हम के जिला अध्यक्ष अभय सिंह सहित एनडीए के हजारों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply