सीवान : बड़हरिया मुख्य बाजार में अतिक्रमणकारियों पर नगर पंचायत के द्वारा चालान काटने की कार्रवाई से मचा हड़कंप
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड स्थित मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार की सुबह लगभग 11:30 बजे रेहड़ी-पटरी पर अवैध रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान आधा दर्जन दुकानदारों पर फाइन किया गया और भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी गई. अभियान का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला ने किया.

बता दें कि पदाधिकारियों की टीम सुबह से ही बाजार के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण का जायजा लिया और मौके पर कार्रवाई की. प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के कारण बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी. अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी भूमि पर दुकान या शेड बनाना गैरकानूनी है. ऐसे अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला ने बताया कि नगर पंचायत का उद्देश्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, ताकि आम जनता को जाम और अव्यवस्था से राहत मिल सके. आज की कार्रवाई इसी दिशा में एक सख्त संदेश है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

वहीं इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का शेड या अस्थायी निर्माण तुरंत खाली करने का निर्देश दिया गया. अचानक हुई इस सख्त कार्रवाई से बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया, वहीं आम लोगों ने अभियान का समर्थन करते हुए इसे जरूरी कदम बताया. मौके पर सीआई मनोज कुमार,रवि कुमार, नगर पंचायत कर्मी पीयूष पाण्डेय, आपदा मित्र महादेव कुशवाहा, सहित अंचल गार्ड शामिल थे. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).