सीवान : शहर में प्रवेश से पहले जान लें यह जरूरी सूचना, ट्रैफिक डायवर्जन लागू
सीवान || जिलेवासियों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है. सीवान-आंदर मार्ग पर स्थित आंदर ढाला ओवरब्रिज से पहले सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य के दौरान आमजन की सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर ट्रैफिक रूट में अस्थायी परिवर्तन (डायवर्जन) किया गया है.

प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सीवान शहर में आने वाले वाहनों के लिए अब सीवान-आंदर पथ (चेनज 3.40 किमी) पर स्थित जुड़कन मोड़ से मड़कन गांव और छपिया बुजुर्ग होते हुए सीवान-सिसवन पथ (चेनज 3.950 किमी) का उपयोग किया जाएगा. वहीं सीवान शहर से बाहर आंदर अथवा सिसवन की ओर जाने वाले वाहनों को आरओबी से न्यू सीवान-हिसुआ पथ, सीवान रेलवे स्टेशन तथा सिसवन ढाला के रास्ते सीवान-सिसवन पथ से होकर गुजरने का निर्देश दिया गया है.

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा. यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने और जाम की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित स्थानों पर 20 होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है. वहीं प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्ग (लगभग 2.7 किमी) का ही उपयोग करें, ताकि अनावश्यक जाम और असुविधा से बचा जा सके तथा निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).