Abhi Bharat

गोपालगंज : श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई, बरौली व थावे से दो बाल श्रमिक मुक्त

गोपालगंज || जिले में बाल श्रम के खिलाफ श्रम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरौली स्थित एक होटल तथा थावे दुर्गा मंदिर परिसर सहित दो अलग-अलग स्थानों से कुल दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. यह कार्रवाई श्रम विभाग और पुलिस की संयुक्त धावा दल टीम द्वारा की गई.

मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने छापेमारी की, जहां दोनों नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा था. मौके पर ही बच्चों को सुरक्षित मुक्त कराते हुए नियमानुसार आगे की प्रक्रिया शुरू की गई. श्रम विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बाल श्रम कराने वाले नियोजकों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए.
श्रम विभाग ने बताया कि बाल श्रम निषेध एवं विनियमन अधिनियम के तहत यह गंभीर अपराध है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मुक्त कराए गए दोनों बच्चों को आवश्यक संरक्षण एवं पुनर्वास की प्रक्रिया में भेजा गया है.

प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि कहीं भी बाल श्रम की सूचना मिले तो तुरंत श्रम विभाग या पुलिस को जानकारी दें, ताकि बच्चों को इस अभिशाप से मुक्त कर उनका भविष्य सुरक्षित किया जा सके. (लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply