बेगूसराय : एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता सीएम के आगमन के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे
पिंकल कुमार
बेगूसराय में शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री के आगमन का विरोध करते हुए और अपनी 11 सूत्री मांगों के तहत जीडी कॉलेज के गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए.
भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का कहना है कि राष्ट्र कवि दिनकर के नाम पर बेगुसराय में एक विश्वविद्यालय खोला जाए. सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की स्थापना हो. नियोजित शिक्षकों को समान काम पर समान वेतन मिले आदि. वही एनएसयूआई के उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि इस ऐसी तानाशाही सरकार पर लगाम लगाना जरुरी है, जो बेगूसराय की जनता को धोखा दे रही है. बता दें कि एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार, जिला महासचिव आलोक कुमार, पूर्व महासचिव मोहम्मद जसीम, जिला सचिव ओम कुमार व सचिव राहुल कुमार भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
मौके पर समर्थन में आए जीडी कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह, प्रोफ़ेसर कमलेश कुमार, प्रोफेसर अंजनी कुमार, प्रोफेसर शिव शंकर प्रसाद, प्रोफेसर विपिन कुमार और मटिहानी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रत्नेश कुमार टुल्लू मौजूद रहें.
Comments are closed.