गोपालगंज : फरार अभियुक्त रूपेश पांडेय के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, जल्द कुर्की की कार्रवाई के संकेत
गोपालगंज || जिले में फरार अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है. कोर्ट द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में श्रीपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहा गांव में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त रूपेश पांडेय के घर विधिवत इश्तेहार तामिला की कार्रवाई की. यह कार्रवाई श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार के नेतृत्व में की गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रूपेश पांडेय लंबे समय से एक आपराधिक मामले में फरार चल रहा है और बार-बार नोटिस व दबिश के बावजूद न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था. इसी को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने उसके खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता के तहत इश्तेहार जारी करने का आदेश दिया था. आदेश मिलते ही श्रीपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के पैतृक घर पर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार तामिला के दौरान पुलिस ने माइकिंग के माध्यम से गांव में सार्वजनिक रूप से यह घोषणा भी कराई कि यदि अभियुक्त निर्धारित समय के भीतर न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के दौरान गांव में पुलिस बल की मौजूदगी रही, जिससे किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.
वहीं थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय के आदेश का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून से बचने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं है. यदि रूपेश पांडेय जल्द सरेंडर नहीं करता है, तो आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और आम लोगों में यह संदेश गया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह गंभीर और सजग है. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).