गोपालगंज : खेत में युवक की हत्या कर फेंका गया शव, इलाके में मचा हड़कंप
गोपालगंज || जिले के कटेया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शनिवार की अहले सुबह मोहनपुर गांव के बाहर स्थित एक खेत से एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी कांग्रेस कुशवाहा के 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुशवाहा के रूप में की गई है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना गांव में तेजी से फैल गई. कुछ ही देर में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. शव की हालत देखकर लोग स्तब्ध रह गए और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. घटना की जानकारी मिलते ही कटेया थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में शरीर पर चोट के निशान पाए जाने की बात सामने आ रही है, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अनिल कुशवाहा के परिजनों ने हत्या का आरोप अज्ञात लोगों पर लगाया है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. गांव में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है.
कटेया थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल, युवक की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और लोग पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).